ताज़ा खबर :

देशभक्ति की मिसाल: छत्तीसगढ़ की 8,000 से अधिक मस्जिदों और वक्फ संपत्तियों पर फहराएगा तिरंगा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) का पर्व बेहद खास होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक बड़ा निर्णय लिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने घोषणा की है कि प्रदेश की सभी मस्जिदों, इमामबाड़ों और वक्फ कार्यालयों में शान से तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।

एक साथ 8,232 स्थानों पर होगा ध्वजारोहण

​वक्फ बोर्ड के अनुसार, प्रदेशभर में फैली कुल 8,232 वक्फ संपत्तियों और स्थलों पर एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा गया है। यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर वक्फ बोर्ड से जुड़ी संपत्तियों पर एक साथ गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है।

मिठाई वितरण और सजावट की तैयारी

​डॉ. सलीम राज ने बताया कि केवल ध्वजारोहण ही नहीं, बल्कि इस राष्ट्रीय उत्सव को उल्लासपूर्ण बनाने के लिए सभी स्थानों पर लोगों के बीच मिठाई का वितरण भी किया जाएगा। इसके साथ ही, वक्फ बोर्ड से जुड़े सभी कार्यालयों को तिरंगे के रंगों और रोशनी से विशेष रूप से सजाया जाएगा।

राष्ट्रीय एकता का संदेश

​इस पहल के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा:

​”यह कदम राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश के प्रति हमारी अटूट निष्ठा को प्रदर्शित करने के लिए उठाया गया है। हम चाहते हैं कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हर जगह आपसी भाईचारे और देशभक्ति के संकल्प के साथ मनाया जाए।”

​इस घोषणा के बाद प्रदेश के मुस्लिम समुदाय और वक्फ प्रबंधन कमिटियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


डबलिन में बिखरी छत्तीसगढ़िया संस्कृति की चमक: भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में लोक कला और स्वाद ने जीता दिल

रायपुर/डबलिन: आयरलैंड की राजधानी डबलिन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का…