ताज़ा खबर :

रायपुर: फिल्म निर्माता मोहित साहू के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज, युवती ने लगाया मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छालीवुड) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर मोहित साहू पर एक युवती ने धोखे में रखकर शादी करने और बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना से जुड़ा एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

धोखे से शादी और प्रताड़ना का आरोप

​पीड़ित युवती का आरोप है कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसने यह बात उससे छिपाई। युवती के अनुसार, मोहित उसे जबरन उज्जैन ले गया और वहां उससे शादी कर ली। जब युवती को मोहित के पहले से विवाहित होने की सच्चाई पता चली, तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

लहूलुहान हालत में मिली युवती

​विवाद इतना बढ़ा कि डायरेक्टर ने युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की। सामने आए वीडियो में युवती एक फ्लैट के भीतर बेहद डरी-सहमी और लहूलुहान हालत में नजर आ रही है। मारपीट की आवाजें सुनकर पड़ोसी और बिल्डिंग की महिला सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया और युवती को बचाया।

पुलिसिया कार्रवाई जारी

​घटना के बाद पीड़िता ने पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर आपबीती सुनाई और मामला दर्ज कराया।

  • पुलिस का पक्ष: पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
  • जांच के बिंदु: पुलिस वायरल वीडियो, शादी के दस्तावेजों और पड़ोसियों के बयानों की बारीकी से जांच कर रही है।

​रायपुर पुलिस का कहना है कि कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


डबलिन में बिखरी छत्तीसगढ़िया संस्कृति की चमक: भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में लोक कला और स्वाद ने जीता दिल

रायपुर/डबलिन: आयरलैंड की राजधानी डबलिन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का…