महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का अभियान पूरी तेजी पर है। ताजा मामले में थाना कोमाखान क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 80 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
घेराबंदी कर पकड़ी गई स्कॉर्पियो
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG04QL0907) के जरिए मादक पदार्थ की बड़ी खेप खपाने की फिराक में हैं। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 80 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने न केवल नशीला पदार्थ जब्त किया, बल्कि परिवहन में इस्तेमाल की जा रही 15 लाख रुपये मूल्य की स्कॉर्पियो और आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट (NDPS) की निम्नलिखित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है:
- धारा 20(B)(ii)(C): भारी मात्रा में व्यावसायिक मादक पदार्थ रखने के लिए।
- धारा 29: तस्करी के षड्यंत्र में शामिल होने के लिए।
जनवरी माह में अब तक 9.60 करोड़ की जब्ती
महासमुंद पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स इस साल की शुरुआत से ही एक्शन मोड में है। आंकड़ों पर नजर डालें तो केवल जनवरी माह में अब तक 1920.610 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है, जिसकी कुल बाजार कीमत 9 करोड़ 60 लाख 33 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस का कथन: “हम केवल तस्करों को पकड़ने तक सीमित नहीं हैं। हमारी टीम ‘End to End’ और ‘फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन’ पर काम कर रही है ताकि इस अवैध व्यापार के सोर्स (जहाँ से माल आ रहा है) और डेस्टिनेशन (जहाँ माल भेजा जा रहा है) दोनों पॉइंट्स को नेस्तनाबूद किया जा सके।”

