ताज़ा खबर :

रायपुर को शिक्षा की बड़ी सौगात: 21 करोड़ की लागत से बनेगा ‘नालंदा परिसर फेस-2’, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया भूमिपूजन

रायपुर। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपहार मिला है। एनआईटी, जीई रोड स्थित नालंदा परिसर फेस–2 का विधिवत भूमिपूजन और कार्यारंभ उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं जिला प्रभारी मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

21 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह आधुनिक परिसर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया परिसर

​नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि नालंदा परिसर फेस-2 को युवाओं की हर जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी:

  • क्षमता: 1017 सीटर हाई-टेक लाइब्रेरी और रीडिंग ज़ोन।
  • को-वर्किंग स्पेस: 24×7 कार्य करने की सुविधा।
  • सुविधाएं: 90 सीटर व्याख्यान कक्ष (Lecture Hall), जिम, स्पोर्ट्स ज़ोन और इंडोर गेम्स।
  • पार्किंग व कैफेटेरिया: 950 से अधिक दोपहिया और 75 चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग के साथ 50 सीटर कैफेटेरिया।

सरस्वती की कृपा से संवरेगा युवाओं का भविष्य: अरुण साव

​भूमिपूजन के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन इस केंद्र की शुरुआत होना शुभ संकेत है। यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर माता सरस्वती की विशेष कृपा रहेगी। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार महतारी वंदन और पीएम आवास जैसी योजनाओं के साथ-साथ युवाओं के करियर विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है।

दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी

​कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, दक्षिण विधायक सुनील सोनी, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा और महापौर मीनल चौबे समेत कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वन मंत्री केदार कश्यप ने इसे रायपुर की शिक्षा जगत में नई पहचान बताया।

हितग्राहियों को मिला लाभ

​इस अवसर पर केवल शिलान्यास ही नहीं हुआ, बल्कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत कई हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए, जिससे कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया।

मुख्य बिंदु:

  • लागत: ₹21.07 करोड़
  • स्थान: एनआईटी, जीई रोड (रायपुर)
  • क्षमता: 1017 सीटर
  • निर्माण एजेंसी: नगर पालिक निगम रायपुर
WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


डबलिन में बिखरी छत्तीसगढ़िया संस्कृति की चमक: भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में लोक कला और स्वाद ने जीता दिल

रायपुर/डबलिन: आयरलैंड की राजधानी डबलिन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का…