बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की स्मृति में शांति सभा का आयोजन किया गया। शांति सभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय अंकित वर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वक्ताओं ने उन्हें एक सरल, संस्कारी और मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में याद करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। सभी ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

