ताज़ा खबर :

राज्‍योत्‍सव के चौथे दिन गूंजेंगे बॉलीवुड के सुपरहिट गाने, अनुराग धारा की मनमोहक प्रस्‍तुति भी होगी ख़ास

रायपुर, : छत्तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव (रजत जयंती वर्ष) में आज (4 नवंबर) शाम बॉलीवुड के मश्‍हूर पार्श्वगायक अंकित तिवारी अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांधेंगे। ‘सुन रहा है न तू…’, ‘तेरी गलियां…’, ‘गलियां’ और ‘दिल दर्शन’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए जाने जाने वाले अंकित तिवारी की प्रस्तुति मुख्‍य आकर्षण का केंद्र रहेगी।

  • अनुराग धारा की मनमोहक प्रस्तुति: इस स्‍टार नाइट से पहले, प्रसिद्ध लोक गायिका कविता वासनिक ‘अनुराग धारा’ की मनमोहक प्रस्तुति देंगी, जो छत्तीसगढ़ की लोककला और संस्‍कृति की झलक पेश करेगी।
  • अन्य कार्यक्रम: शाम 4 बजे से शुरू होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कला केंद्र रायपुर बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इसके अलावा, प्रकाश अवस्थी भी अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे।
  • एयरोबेटिक शो की फाइनल प्रैक्टिस: दर्शकों को सेंध लेक पर होने वाले एयरफोर्स के आसमानी प्रदर्शन (एयरोबेटिक शो) की फाइनल प्रैक्टिस भी देखने को मिलेगी।

राज्योत्सव स्थल (नवा रायपुर) पर 1 नवंबर से शुरू हुए इस पांच दिवसीय भव्य आयोजन में प्रदेश और देश के कई जाने-माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता में अंकित तिवारी की प्प्रस्‍तुति को लेकर खासा उत्‍साह देखा जा रहा है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…