ताज़ा खबर :

आयुष्मान भारत योजना में बड़ी कार्रवाई: महासमुंद के 3 निजी अस्पताल निलंबित!

महासमुंद (छत्तीसगढ़): केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के क्रियान्वयन में भारी लापरवाही के चलते महासमुंद जिले के तीन निजी अस्पतालों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इन अस्पतालों पर योजना के दिशा-निर्देशों का पालन न करने का आरोप है।

निलंबित होने वाले अस्पताल

​मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आई. नागेश्वर राव ने बताया कि निम्नलिखित अस्पतालों को योजना से 03 माह के लिए निलंबित किया गया है:

  1. महानदी हॉस्पिटल, महासमुन्द
  2. सेवा भवन हॉस्पिटल, ग्राम जगदीशपुर, पिथौरा
  3. अंबिका हॉस्पिटल, ग्राम खरखरी, सरायपाली

मरीजों को मिलेगी परेशानी

​निलंबन के कारण, इन तीनों निजी अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को योजना के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

​डॉ. राव ने स्पष्ट किया कि योजना के तहत पंजीकृत सभी अस्पतालों को पात्रता रखने वाले मरीजों को निर्धारित पैकेज के अनुसार निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना अनिवार्य है।

जागरूकता और शिकायत के लिए अपील

​जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी पंजीकृत अस्पताल आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज करने से मना करता है या योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार इलाज नहीं करता है, तो इसकी शिकायत तुरंत करें।

शिकायत एवं जानकारी के लिए संपर्क सूत्र:

  • तत्काल टोल फ्री नंबर: 104
  • लिखित शिकायत:
    • ​मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय
    • ​खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय

​यह कार्रवाई अन्य निजी अस्पतालों के लिए एक कड़ा संदेश है कि वे आयुष्मान भारत योजना के नियमों का सख्ती से पालन करें।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…