- गणतंत्र दिवस 2026 के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में छत्तीसगढ़ की झांकी दिखाई देगी। इस बार की झांकी “जनजातीय वीर नायकों को समर्पित डिजिटल संग्रहालय” विषय पर आधारित होगी।
- भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हुए जमीन अधिग्रहण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राज्य पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में जमानत पर छूटे आरोपियों की फिर से गिरफ्तारी के संकेत मिले हैं।
- बलरामपुर में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप जब्त: छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा पर बलरामपुर पुलिस ने एक ट्रक से 1200 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह खेप ओडिशा से राजस्थान ले जाई जा रही थी।
- नक्सलवाद समाप्ति के लिए नई डेडलाइन: छत्तीसगढ़ सरकार और गृह मंत्रालय ने राज्य से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 की समय सीमा (Deadline) निर्धारित की है। सुरक्षा बल अब ‘बस्तर’ के अंदरूनी इलाकों में नए कैंप स्थापित कर रहे हैं।
- रायगढ़ के तमनार में कोयला खदान विवाद: रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में कोयला खदानों के लिए हुई ‘जन सुनवाई’ का विरोध हिंसक हो गया है। ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
- धर्मांतरण के खिलाफ ‘कड़ा कानून’ लाने की मांग: हाल ही में बस्तर और कांकेर क्षेत्रों में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बाद राज्य के विभिन्न संगठनों ने सरकार से सख्त “एंटी-कन्वर्जन लॉ” (धर्मांतरण विरोधी कानून) लागू करने की मांग तेज कर दी है।
- छत्तीसगढ़ के ‘मिशन अमृत’ की सफलता: छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित ‘मिशन अमृत 2.0’ के तहत राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना मिली है।
- हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन: हसदेव क्षेत्र में पेड़ों की कटाई और नए कोयला ब्लॉकों के आवंटन को लेकर पर्यावरणविदों और स्थानीय ग्रामीणों का आंदोलन जारी है, जो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
- धान खरीदी का नया रिकॉर्ड: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2025-26 के लिए की जा रही धान खरीदी अपने अंतिम चरणों में है। इस वर्ष राज्य ने अब तक का सर्वाधिक धान खरीदी का लक्ष्य लगभग 160 लाख मीट्रिक टन रखा है।
- सड़क सुरक्षा अभियान 2026: नया साल शुरू होने से पहले परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में हेलमेट और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है, जिसे ‘सुरक्षित छत्तीसगढ़’ नाम दिया गया है।
छत्तीसगढ़ GK स्पेशल (Quick Facts)
- महानदी: इसे छत्तीसगढ़ की ‘जीवन रेखा’ कहा जाता है।
- हसदेव बांगो बांध: यह छत्तीसगढ़ की पहली बहुउद्देशीय परियोजना है।
- नया रायपुर: इसका नाम अब ‘अटल नगर’ कर दिया गया है।

