ताज़ा खबर :

बेमेतरा: चंद रुपयों के लिए खून हुआ सफेद, बड़े भाई ने सब्बल से वार कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

बेमेतरा (देवरबीजा): रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात बेमेतरा जिले के देवरबीजा चौकी क्षेत्र से सामने आई है। यहाँ इंदिरा आवास कॉलोनी में महज पैसों के लेनदेन के विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एक बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खूनी संघर्ष के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

​क्या है पूरा मामला?

​मिली जानकारी के अनुसार, देवरबीजा निवासी जगमोहन देशलहरे का अपने छोटे भाई जग्नू देशलहरे के साथ काफी समय से पैसों के लेनदेन को लेकर मनमुटाव चल रहा था। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर फिर से कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी जगमोहन ने आपा खो दिया और पास रखे सब्बल से जग्नू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

​हमला इतना जोरदार था कि जग्नू की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आधी रात को हुई इस चीख-पुकार से आसपास के लोग भी सहम गए।

​पुलिस की त्वरित कार्रवाई

​घटना की सूचना मिलते ही देवरबीजा चौकी प्रभारी रेशम लाल भास्कर दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी भाई जगमोहन को हिरासत में ले लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।

चौकी प्रभारी रेशम लाल भास्कर ने बताया:

“पैसों के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर घातक प्रहार किया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।”

​मुख्य बिंदु:

  • घटना स्थल: इंदिरा आवास, देवरबीजा चौकी क्षेत्र।
  • आरोपी: जगमोहन देशलहरे (बड़ा भाई)।
  • मृतक: जग्नू देशलहरे (छोटा भाई)।
  • हथियार: सब्बल का इस्तेमाल किया गया।
  • वजह: लंबे समय से चल रहा आर्थिक विवाद।

​पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हत्या पूर्व नियोजित थी या आवेश में आकर उठाया गया कदम। फिलहाल, इंदिरा आवास क्षेत्र में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…