ताज़ा खबर :

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने बेरला में किया ‘अटल परिसर’ का लोकार्पण; अटल जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण

बेरला/बेमेतरा:

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के गौरवशाली अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिली है। नगर पंचायत बेरला के नए बस स्टैंड के सामने नवनिर्मित ‘अटल परिसर’ का भव्य लोकार्पण स्थानीय विधायक दीपेश साहू के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक ने परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

अटल जी के विचार राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक: विधायक दीपेश साहू

​समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों के सशक्त प्रतीक थे। उन्होंने कहा, “अटल परिसर केवल एक भवन नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। यहाँ अटल जी की राष्ट्रभक्ति और उनके सुशासन के विचारों को जीवंत रखा जाएगा।”

​विधायक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतार रही है। महतारी वंदन, प्रधानमंत्री आवास और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँच रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी 5 वर्षों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर इसे एक ‘मॉडल’ के रूप में स्थापित किया जाएगा।

​छत्तीसगढ़ के निर्माता थे अटल जी: अवधेश सिंह चंदेल

​विशेष अतिथि और भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी अवधेश सिंह चंदेल ने अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल जी की ही संकल्पशक्ति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अटल जी का बेदाग राजनीतिक जीवन और उनके कवि व वक्ता के रूप में व्यक्तित्व पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है।

​कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति

​इस गरिमामय कार्यक्रम में रजक कार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, मंडल अध्यक्ष डोमेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष विशाल देशलहरा, उपाध्यक्ष संतोष साहू, और पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

​कार्यक्रम के अंत में विधायक ने नगर पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों और सीएमओ सचिन गुप्ता सहित क्षेत्र की जनता को इस नई उपलब्धि के लिए बधाई दी।

मुख्य आकर्षण:

  • 101वीं जयंती: अटल जी की स्मृति में प्रदेश के 115 शहरों के साथ बेरला में भी परिसर का लोकार्पण।
  • प्रतिमा अनावरण: नए बस स्टैंड पर स्थापित की गई अटल जी की भव्य प्रतिमा।
  • विकास का संकल्प: बेमेतरा विधानसभा को महानगर की तर्ज पर विकसित करने का वादा।
WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…