भिलाई: इस्पात नगरी के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में देर रात गैंगवार जैसी स्थिति निर्मित हो गई। रामनगर मुक्तिधाम स्कूल के पास दो गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमलावरों ने युवक की जांघ पर धारदार हथियार से हमला किया है।
विवाद और अफरा-तफरी का माहौल
जानकारी के अनुसार, बीती रात रामनगर मुक्तिधाम स्कूल के पास दो गुट किसी बात को लेकर आमने-सामने आ गए। शुरुआत में उनके बीच बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और हिंसक झड़प में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ओर से युवक एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे, इसी दौरान चाकू जैसे धारदार हथियार निकाले गए। हमले में एक युवक लहुलुहान होकर गिर पड़ा, जबकि बाकी आरोपी मौके पर हंगामा करते रहे।
पुलिस को देख भागे बदमाश
घटना की सूचना मिलते ही वैशाली नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही दोनों गुटों के युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निम्नलिखित कदम उठा रही है:
- CCTV फुटेज खंगालना: घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
- हुलिए की पहचान: घायल युवक और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

