ताज़ा खबर :

🚨 बेमेतरा: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की भारी मात्रा जब्त; एक गिरफ्तार

बेमेतरा। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। कलेक्टर रणबीर शर्मा के कड़े निर्देशों के तहत, आबकारी विभाग की सतर्क टीम ने मुलमुला क्षेत्र में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के नेतृत्व में एक टीम ने मुलमुला निवासी कमल चेलक (पिता गयाराम चेलक, उम्र 34 वर्ष) के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान, आरोपी के कब्जे से कुल 40 पाव अवैध मदिरा बरामद की गई।

जब्त सामग्री का विवरणदेशी मसाला मदिरा: 20 पावविदेशी गोवा व्हिस्की: 20 पावकुल बरामद मात्रा: 7.20 बल्क लीटरबाजार मूल्य: लगभग ₹4,400/-कार्यवाही के दौरान, जब्त शराब को मौके पर ही सील कर दिया गया। आरोपी कमल चेलक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक कार्रवाई के लिए भेजा गया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत गैर-जमानती अपराध दर्ज किया गया है।

प्रशासन का कड़ा रुखविभागीय अधिकारियों ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और अवैध शराब के अन्य संभावित स्रोतों की भी गहन जांच की जा रही है।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्रशासन की प्राथमिकता स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य अवैध शराब के व्यापार को जड़ से समाप्त करना है। जिले में इस प्रकार की किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।”इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक वीणा भंडारी सहित आबकारी विभाग बेमेतरा की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया दी और अवैध शराब के प्रसार पर अंकुश लगाया।

नागरिकों से अपीलजिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या विक्रय से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। शिकायतकर्ता आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बेमेतरा के दूरभाष क्रमांक 7803036415 पर गुप्त रूप से जानकारी साझा कर सकते हैं।यह कार्रवाई प्रशासन और आबकारी विभाग की सतर्कता और तत्परता का प्रमाण है, जिसने अवैध मदिरा के कारोबार पर एक और प्रभावी प्रहार किया है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…