बीजापुर, छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को मंगलवार को नक्सल विरोधी ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 बड़े कैडर के नक्सलियों को मार गिराया है। बुधवार को सर्चिंग के दौरान जवानों ने इन शवों को बरामद किया।
🎯 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मारा गया
मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान मद्देड़ एरिया कमेटी के DVCM सचिव कंन्ना बुचन्ना के रूप में हुई है।इनाम: बुचन्ना पर 8 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित था।अन्य वरिष्ठ कैडर: बताया जा रहा है कि मारे गए अन्य नक्सलियों में पापाराव की पत्नी निर्मला सहित अन्य वरिष्ठ कैडर शामिल हैं। अन्य शवों की शिनाख्ती की प्रक्रिया जारी है।
🚁 संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता जानकारी के अनुसार,
माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG, CRPF, STF और COBRA की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह 10 बजे नेशनल पार्क क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया।मुठभेड़: संयुक्त टीम के पहुंचते ही नक्सलियों और जवानों के बीच दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली, जिसमें छह नक्सली मौके पर ही मारे गए।बरामदगी: सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ ऑटोमेटिक रायफल, विस्फोटक सामग्री, वर्दी और नक्सल साहित्य भी बरामद किया है।
📢 पहचान प्रक्रिया जारी मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अभी मीडिया के सामने शवों को प्रदर्शित नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी शवों की पहचान प्रक्रिया जारी है और आगे की कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

