ताज़ा खबर :

छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा: मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की भीषण टक्कर, 4 की मौत की पुष्टि

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां एक मालगाड़ी और एक पैसेंजर ट्रेन (MEMU) की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर (डिरेल) गए। अधिकारियों ने अब तक 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है।

​📍 घटना का विवरण

  • समय: हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ।
  • स्थान: यह टक्कर बिलासपुर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान स्टेशन के पास हुई।
  • टक्कर की तीव्रता: टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। टक्कर की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

राहत और बचाव कार्य

  • घायलों का इलाज: हादसे में घायल यात्रियों को बिलासपुर के सिविल और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
  • रेस्क्यू ऑपरेशन: रेस्क्यू टीम, आरपीएफ, और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है।
  • कलेक्टर का बयान: बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने घटनास्थल से अब तक 4 शव बरामद होने की पुष्टि की है। जिला प्रशासन लगातार मौके पर राहत कार्य में जुटा हुआ है।

​🚂 रेलवे का आधिकारिक पक्ष

  • रेलवे का बयान: रेलवे ने शुरुआती बयान में कहा है कि शाम 4 बजे के आसपास MEMU ट्रेन का कोच बिलासपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराया। रेलवे ने शुरू में 2 लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी और सभी घायलों के इलाज की व्यवस्था करने की बात कही थी।
  • ट्रेनों का परिचालन बाधित: हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारी और प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर

​दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं:

  • बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
  • चांपा: 8085956528
  • रायगढ़: 9752485600
  • पेंड्रा रोड: 8294730162
  • कोरबा: 7869953330
WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…