ताज़ा खबर :

छत्तीसगढ़ महतारी विवाद: जोहार पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR, रायपुर SSP ने शांति की अपील की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयानों के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली और देवेंद्रनगर थाने में बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।

एसएसपी ने वीडियो संदेश जारी कर की शांति की अपील

​बढ़ते तनाव और सर्व समाज के व्यापक प्रदर्शन के बाद, रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर स्थिति स्पष्ट की और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।

एसएसपी डॉ. सिंह ने अपने संदेश में कहा:

​“थाना कोतवाली और थाना देवेंद्रनगर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल व अन्य के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की विवेचना जारी है। सर्व समाज के लोगों से अपील है कि एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर सामाजिक सौहार्द्र को न बिगाड़ें। पुलिस द्वारा अपने कानूनी दायित्वों का पालन करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। कृपया पुलिस पर भरोसा रखें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।”

क्या है पूरा मामला?

​मामले की शुरुआत 26 अक्टूबर को हुई, जब रायपुर के वीआईपी चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिली। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।

  • विवादित बयान: विरोध प्रदर्शन के दौरान, अमित बघेल ने कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए महाराजा अग्रसेन, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्तियों का ज़िक्र किया, और भगवान झूलेलाल पर भी कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।
  • प्रदर्शन: बघेल के इन बयानों से अग्रवाल और सिंधी समाज में भारी आक्रोश फैल गया। सर्व समाज के बैनर तले राजधानी में बड़ा प्रदर्शन हुआ और पुलिस को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
  • मूर्ति तोड़ने वाला गिरफ्तार: पुलिस ने प्रतिमा से तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी मनोज कुर्रे को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।

विवाद चार राज्यों तक फैला, गिरफ्तारी की आशंका

​अमित बघेल के विवादित बयानों को लेकर छत्तीसगढ़ के बाहर भी मामले दर्ज हुए हैं। जानकारी के अनुसार, चार से अधिक राज्यों में उनके खिलाफ अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। सोशल मीडिया पर भी तीखी आलोचना हो रही है।

​फिलहाल, पुलिस तेजी से जांच में जुटी हुई है और एसएसपी के बयान के बाद अमित बघेल की शीघ्र गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…