ताज़ा खबर :

खबर का असर: बेमेतरा मुख्य मार्ग पर घटिया पेचवर्क का खुलासा, इंजीनियर ने मौके पर करावाया सुधार

बेरला/बेमेतरा। बेरला से बेमेतरा मुख्य सड़क मार्ग पर हाल ही में कराए गए पेचवर्क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए थे, जब कार्य पूरा होने के मात्र तीन से चार दिन के भीतर ही वह उखड़ने लगा। ‘जीके न्यूज छत्तीसगढ़’ की टीम द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद, लोक निर्माण विभाग (PWD) बेमेतरा हरकत में आया।

​🚨 खबर प्रकाशन के बाद हुई त्वरित कार्रवाई

​समाचार प्रकाशन का तत्काल असर हुआ और पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर (बेरला) तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने उखड़े हुए पेचवर्क की स्थिति का जायजा लिया और गुणवत्ता की जांच की। जांच के बाद, ठेकेदार को तत्काल बुलाकर उखड़े हुए हिस्सों की दोबारा मरम्मत कराई गई।

​🛠️ राहगीरों ने उठाये थे गुणवत्ता पर सवाल

​स्थानीय राहगीरों और आसपास के लोगों ने पेचवर्क के इतनी जल्दी उखड़ने पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे, क्योंकि गड्ढों के कारण यह सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही थी। मरम्मत के बाद सड़क की स्थिति सामान्य हो गई है, जिससे यातायात सुगम हुआ है और राहगीरों को अब सफर में आराम मिल रहा है।

​⚠️ इंजीनियर ने ठेकेदार को दी सख्त हिदायत

​मरम्मत कार्य के दौरान, पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर ने ठेकेदार को स्पष्ट रूप से गुणवत्ता के मानक मापदंडों के अनुसार ही कार्य करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी तरह की शिकायत आने पर जांच की जाएगी और ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

​ज्ञात हो कि बेरला से ग्राम सरदा तक के मुख्य मार्ग पर पेचवर्क के बाद भी कई जगह गड्ढे दिखाई दे रहे थे, जिसके चलते क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशान थे। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मरम्मत कराने के बाद स्थानीय लोगों ने विभाग के इस कदम की सराहना की है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…