ताज़ा खबर :

बड़ा झटका: छत्तीसगढ़ में 85 आबकारी उप निरीक्षकों की नियुक्ति 24 घंटे में निरस्त, विभाग ने बताया तकनीकी कारण

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग में नई नियुक्तियों को लेकर एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। विभाग में नवनियुक्त 85 आबकारी उप निरीक्षकों (Excise Sub-Inspectors) को ज्वाइनिंग के अगले ही दिन बड़ा झटका लगा है। उनकी नियुक्ति का आदेश जारी होने के महज 24 घंटे के भीतर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

21 जनवरी को जारी हुआ था आदेश

​जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 की चयन सूची के आधार पर 85 अभ्यर्थियों को आबकारी उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था। कार्यालय आबकारी आयुक्त ने 21 जनवरी 2026 को इनकी नियुक्ति का आधिकारिक आदेश जारी किया था, जिससे अभ्यर्थियों में खुशी की लहर थी।

तकनीकी कारणों का हवाला

​खुशी का यह माहौल ज्यादा देर टिक नहीं सका। नियुक्ति आदेश जारी होने के दूसरे ही दिन आबकारी आयुक्त ने एक नया आदेश जारी कर पिछली सभी नियुक्तियों को शून्य घोषित कर दिया। विभाग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि “तकनीकी कारणों” की वजह से 21 जनवरी के नियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति

​इतने बड़े पैमाने पर और इतनी तेजी से नियुक्ति निरस्त होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के बीच खलबली मच गई है। हालांकि विभाग ने इसे तकनीकी कारण बताया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये तकनीकी खामियां किस स्तर की थीं और दोबारा नियुक्ति आदेश कब जारी किए जाएंगे।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


डबलिन में बिखरी छत्तीसगढ़िया संस्कृति की चमक: भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में लोक कला और स्वाद ने जीता दिल

रायपुर/डबलिन: आयरलैंड की राजधानी डबलिन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का…