ताज़ा खबर :

Vyapam Exam: 9 नवंबर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा, इन 7 गहरे रंगों के कपड़ों पर ‘नो एंट्री’!

रायपुर/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला (HGMF25) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह परीक्षा 9 नवंबर 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

​परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को खास तौर पर ड्रेस कोड और समय संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

​👗 ड्रेस कोड: इन पर रहेगा प्रतिबंध

​अभ्यर्थियों को केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर आना होगा। निम्नलिखित रंगों और वस्तुओं को पहनना या ले जाना सख्ती से मना है:

प्रतिबंधित रंगप्रतिबंधित वस्तुएं
गहरे रंग: काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी, और गहरा चॉकलेटी रंग।कान में किसी भी प्रकार का आभूषण।
अन्य: संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी।

नोट: परीक्षार्थियों को परीक्षा में चप्पल पहनकर आने की सलाह दी गई है।

समय और सत्यापन

  • ​परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं सत्यापन किया जा सके।
  • ​परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
  • ​परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व (यानी सुबह 10:30 बजे) परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • ​धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच के लिए सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा।

​📝 परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाएं

​कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर केंद्राध्यक्षों और परिवहन अधिकारियों की एक बैठक नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर उपेंद्र किण्डो ने ली। बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों पर निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए:

  • ​सभी केंद्रों पर दीवाल घड़ी लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि अभ्यर्थियों को समय देखने में कोई परेशानी न हो।
  • ​जिले में यह भर्ती परीक्षा 09 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 2488 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

अंतिम चेतावनी: परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और उनकी अभ्यर्थिता (Candidature) समाप्त कर दी जाएगी।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…