ताज़ा खबर :

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 2023-24: रायपुर रेंज का अंतिम परिणाम घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2023-24 के तहत रायपुर रेंज की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। पुलिस विभाग ने दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक माप, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है।

​इस भर्ती के माध्यम से जीडी (General Duty), चालक (Driver) और ट्रेड टेलर सहित कुल 560 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयन सूची/प्रतीक्षा सूची को छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर 9 दिसंबर 2025 को अपलोड कर दिया गया है।

​📝 भर्ती प्रक्रिया का घटनाक्रम

​भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कई चरणों में किया गया:

  • 16 नवंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक दस्तावेज़ परीक्षण, शारीरिक मापतौल और पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) का आयोजन किया गया।
  • 14 सितंबर 2025 को व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गई।
  • ​लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद, अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत बोनस प्रमाण पत्र के आधार पर बोनस अंक जोड़कर अंतिम प्रवीण्यता सूची तैयार की गई।

​📊 कुल 560 चयनित पदों का वर्गवार विवरण

​रायपुर रेंज में कुल 561 विज्ञापित पदों के मुकाबले 560 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आरक्षक (चालक) के अनुसूचित जनजाति वर्ग से योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण 1 पद रिक्त रह गया है।

पद का नामविज्ञापित पदचयनित अभ्यर्थीवर्गवार चयन संख्या
आरक्षक (जी.डी.)554554जनरल (361), ओबीसी (77), अनुसूचित जाति (94), अनुसूचित जनजाति (22)
आरक्षक (चालक)43ओबीसी (3)
आरक्षक (ट्रेड टेलर)33जनरल (1), ओबीसी (1), अनुसूचित जाति (1)
कुल561560

नोट: आरक्षक (चालक) के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण 1 पद रिक्त रहा।

​चयनित अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर जाकर पूरी सूची देख सकते हैं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…