ताज़ा खबर :

छत्तीसगढ़ ने गढ़ा नया इतिहास: अहमदाबाद में ₹33,000 करोड़ की ‘डील’, रोज़गार के अवसर बढ़े।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अहमदाबाद में किया बड़ा ऐलान; थर्मल पावर, ग्रीन स्टील और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में भारी निवेश आकर्षित

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ को आर्थिक और औद्योगिक विकास की नई राह पर ले जाते हुए, राज्य को अहमदाबाद में आयोजित ‘इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम’ में लगभग ₹33 हजार करोड़ के अभूतपूर्व निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों और व्यावसायिक नेतृत्व के समक्ष छत्तीसगढ़ को ‘निवेशकों के लिए वरदान’ बताते हुए इन प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया। इन निवेशों से राज्य में 14,532 से अधिक नए और प्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर सृजित होने का अनुमान है।

​मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रमुख कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र (Investment Letters) प्रदान किए, जो राज्य के औद्योगिक परिदृश्य में एक नए युग की शुरुआत का संकेत है।

​🌟 प्रमुख निवेश घोषणाएँ: रोज़गार और आर्थिक विकास का इंजन

​निवेश के प्रमुख क्षेत्रों में ऊर्जा, बुनियादी ढाँचा और अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं।

क्र.कंपनी का नामनिवेश क्षेत्रप्रस्तावित निवेश (₹ करोड़)अनुमानित रोज़गार
1.टोरेंट पावर लिमिटेड, अहमदाबाद1,600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट₹22,9005,000
2.ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेडग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया, ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग₹9,0004,082
3.सफायर सेमीकॉम प्राइवेट लिमिटेडसेमीकंडक्टर निर्माण₹1204,000
4.माला क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, सूरत2 गीगावाट सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट₹700500
5.टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेडफार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट₹200200
6.लीजियम लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेडफार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट₹101750
7.मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटलस्वास्थ्य सेवाएँ₹300(स्थानीय रोज़गार में वृद्धि)
कुल योग~₹33,321 करोड़~14,532+

मुख्यमंत्री का संबोधन: गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर बढ़ाएंगे ‘विकसित भारत’ की गति

​मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों से बातचीत के दौरान गुजरात की उद्यमशीलता की संस्कृति की सराहना की। उन्होंने कहा, “उद्योग, निवेश और नवाचार की भूमि गुजरात में आकर मैं अत्यंत उत्साहित हूँ।”

प्रमुख बातें:

  • संसाधनों का लाभ: श्री साय ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि गुजरात के पास यदि उद्यम है, तो छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा, खनिज भंडार, कुशल जनशक्ति और एक अत्यंत आकर्षक औद्योगिक नीति मौजूद है, जो किसी भी निवेशक के लिए वरदान से कम नहीं है।
  • सुधार और सुगमता: उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 22 महीनों में 350 से अधिक औद्योगिक सुधार किए हैं। अब सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवश्यक अनुमतियाँ त्वरित रूप से जारी की जा रही हैं, जिससे उद्योग स्थापित करना सुगम हुआ है।
  • विशेष प्रोत्साहन: राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत, बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय अंचलों में उद्योग लगाने पर अतिरिक्त सहायता और विशेष अनुदान प्रदान किए जा रहे हैं।
  • उभरते क्षेत्र: मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित करने की योजना पर प्रकाश डाला, जहाँ सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियाँ रुचि दिखा रही हैं। इसके अलावा, पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने से हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस सेक्टर में भी निवेश की अपार संभावनाएँ खुली हैं।

​📈 वर्तमान निवेश का आंकड़ा

​राज्य की औद्योगिक प्रगति का प्रमाण देते हुए, मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ को कुल ₹7.83 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। हाल ही में आयोजित एनर्जी समिट में भी राज्य को ₹3.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो राज्य की कोयला उत्पादन और ऊर्जा क्षमता को दर्शाता है।

​इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

​यह निवेश छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…