ताज़ा खबर :

दुर्ग: नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

दुर्ग, छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले के जिला अस्पताल (मदर-चाइल्ड यूनिट) में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की संदिग्ध मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन (Anaphylactic Shock) के कारण हुआ है। घटना के बाद मृतकों के लिए उपयोग की गई दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

​मृतक महिलाओं की पहचान बजरंग नगर (दुर्ग) निवासी पूजा यादव (27 वर्ष) और सिकोला भाटा निवासी किरण यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है।

  • पहला मामला (पूजा यादव): पूजा यादव नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल पहुंची थीं। ऑपरेशन के दौरान उन्हें अचानक झटके आने लगे और शरीर में अकड़न महसूस हुई। हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। पूजा के दो छोटे बच्चे हैं।
  • दूसरा मामला (किरण यादव): किरण यादव ने उसी दिन सुबह सिज़ेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद जब उनकी नसबंदी की जा रही थी, तभी उन्हें भी झटके आने लगे। शाम तक उन्होंने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने सदमे में बताया कि किरण पूरी तरह स्वस्थ थीं। किरण का नवजात शिशु है।

नौ सर्जरी हुई, दो महिलाओं की मौत

​जानकारी के अनुसार, शनिवार को मदर-चाइल्ड यूनिट में कुल नौ सर्जरी की गईं। इनमें पूजा की केवल नसबंदी थी, जबकि किरण की सिजेरियन के साथ नसबंदी की गई थी।

डॉक्टर का बयान: दवा रिएक्शन की आशंका

​सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्जरी के दौरान दोनों महिलाओं को झटके और अकड़न की शिकायत हुई थी।

​डॉ. मिंज ने आशंका जताई है कि इन दवाओं में से किसी एक के रिएक्शन से दोनों की तबीयत बिगड़ी। उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल आईसीयू में उपचार दिया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। सटीक कारण का पता लगाने के लिए उपयोग की गई दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

​स्वास्थ्य विभाग में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है और उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…