देवकर/बेमेतरा: देवकर नगर के वार्ड नंबर 12 (बिचपारा) में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ केदार निषाद (उम्र लगभग 22-24 वर्ष) नामक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक स्थानीय पार्षद दिलीप निषाद का भतीजा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मृतक केदार उर्फ दूजराम निषाद (पिता बिसरू निषाद), जो सुभाष चौक, बिचपारा, वार्ड नंबर 12, देवकर चौकी, थाना साजा, जिला बेमेतरा का निवासी था, ने अपने घर की छत पर बने किचन शेड में रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही देवकर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच में जुट गई है।
युवक की असामयिक मृत्यु से पूरे वार्ड और निषाद परिवार में शोक की लहर है। पुलिस का कहना है कि वे सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रहे हैं ताकि आत्महत्या के वास्तविक कारण का पता चल सके।

