बेरला | छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधाराज का वार्षिक अधिवेशन बेमेतरा जिले के ग्राम खर्रा में पारंपरिक हर्षोल्लास और गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के गौरव और ग्राम पंचायत आनंदगांव के युवा सरपंच चंदन नायक को उनकी उत्कृष्ट जनसेवा और विकास कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में समाज के शीर्ष नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
- खोडासाराम वर्मा: केंद्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज।
- सत्याभामा परगनिहा: राजप्रधान, धमधाराज।
- लक्ष्मी वर्मा: सदस्य, छत्तीसगढ़ महिला आयोग (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, रायपुर)।
- विजय बघेल: सांसद, दुर्ग लोकसभा।
विकास कार्यों की मिली सराहना
सरपंच चंदन नायक को उनके पारदर्शी प्रशासन, स्वच्छता अभियान, पेयजल व्यवस्था और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए समाज के पदाधिकारियों द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। वक्ताओं ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चंदन नायक ने बेहद कम समय में गांव के विकास को नई गति दी है, जो आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।
”यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे गांव और समाज का सम्मान है। बड़े-बुजुर्गों के मार्गदर्शन में मैं भविष्य में भी जनहित और समाज कल्याण के कार्यों के लिए पूरी निष्ठा से समर्पित रहूंगा।”
— चंदन नायक, सरपंच (ग्राम पंचायत आनंदगांव)
सामाजिक एकता पर जोर
अधिवेशन के दौरान सामाजिक एकता, युवाओं की भागीदारी और समाज के उज्ज्वल भविष्य पर गहन चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

