धमतरी, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के धमतरी में मानवता और सभ्य समाज को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिला अस्पताल के एक वार्ड बॉय को नौकरी दिलाने के बहाने एक महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
🚨 घटना का विवरण
पीड़िता महिला ने जीवन दीप समिति के तहत वार्ड बॉय के पद के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात जिला अस्पताल में कार्यरत 26 वर्षीय राहुल इलमकर नामक वार्ड बॉय से हुई।
आरोपी राहुल इलमकर ने महिला के सामने नौकरी के लिए दो शर्मनाक शर्तें रखीं:
- पैसों की मांग: उसने पहले नौकरी के बदले ₹30,000 से ₹40,000 रुपये की मांग की।
- यौन शोषण की मांग: जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो राहुल ने शारीरिक संबंध बनाने की घिनौनी मांग रख दी।
विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
🚔 त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी की धमकी के सामने हार नहीं मानी और सीधे कोतवाली थाने पहुंची। शिकायत मिलते ही धमतरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल इलमकर को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है:
- धारा 354: महिला की मर्यादा भंग करने का प्रयास।
- धारा 354A: यौन उत्पीड़न।
- धारा 506: आपराधिक धमकी।
आरोपी को 7 नवम्बर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
🔎 पुलिस कर रही है आगे की जाँच
धमतरी पुलिस अब इस बात की भी गहनता से जाँच कर रही है कि क्या राहुल इलमकर ने अन्य महिलाओं को भी अपनी गंदी नीयत का शिकार बनाया है।
🙏 समाज को आईना और अपील
यह घटना एक बार फिर उजागर करती है कि भ्रष्टाचार और वासना का यह गठजोड़ किस तरह नौकरी जैसी पवित्र चीज़ को भी कलंकित कर रहा है।
धमतरी पुलिस ने सभी महिलाओं से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी रूप में ऐसे अनैतिक प्रस्ताव या धमकी मिले, तो बिना डरे तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है, लेकिन उसकी हिम्मत उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो चुप रहकर अत्याचार सहती हैं।

