धनुष और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फ़िल्म ने रिलीज़ के महज चार दिनों में ही निर्देशक आनंद एल राय की पिछली सुपरहिट फ़िल्म ‘रांझणा’ की लाइफ़टाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
💰 ‘तेरे इश्क में’ का दबदबा बरकरार
’तेरे इश्क में’ ने ओपनिंग वीकेंड में लगातार हर दिन डबल डिजिट में कमाई की थी। हालांकि, पहले सोमवार के टेस्ट में फ़िल्म की कमाई में -53% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बावजूद इसके, 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और अन्य रिलीज़ हुई फिल्मों से बेहतर स्थिति में है।

अन्य 4 फ़िल्मों का निराशाजनक प्रदर्शन
जहां एक ओर ‘तेरे इश्क में’ अपनी सफलता का परचम लहरा रही है, वहीं दूसरी ओर हाल ही में रिलीज़ हुई बाकी की 4 फ़िल्में बेबस और बेसुध नज़र आ रही हैं। इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल है:
- ‘गुस्ताख इश्क’: शुक्रवार को रिलीज़ हुई यह फ़िल्म अपने पहले सोमवार को सिर्फ़ 6 लाख रुपये ही कमा सकी है।
- अन्य 3 फ़िल्में: ‘120 बहादुर’, ‘मस्ती 4’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ का हाल भी बेहद खराब है।
- सामूहिक कमाई: चौंकाने वाली बात यह है कि इन चारों फ़िल्मों (गुस्ताख इश्क, 120 बहादुर, मस्ती 4, और दे दे प्यार दे 2) ने मिलकर भी सोमवार को महज़ 71 लाख रुपये का ही कारोबार किया है।

‘धुरंधर’ से मिलेगी कड़ी चुनौती
’तेरे इश्क में’ फिलहाल मजबूत स्थिति में है, लेकिन इसकी असल चुनौती शुक्रवार, 5 दिसंबर से शुरू होगी। इस दिन निर्देशक आदित्य धर की स्पाई एक्शन फ़िल्म ‘धुरंधर’ रिलीज़ होने वाली है।
रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे मल्टी-स्टारर वाली इस फ़िल्म को लेकर पहले से ही ज़बरदस्त माहौल है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की एंट्री ‘तेरे इश्क में’ की कमाई को प्रभावित कर सकती है।

