ताज़ा खबर :

धमधा में बड़ा खुलासा: HDFC बैंक कर्मचारी और मैनेजर ने मिलकर किया ₹46 लाख का घोटाला, जेल भेजे गए 8 आरोपी।

दुर्ग (धमधा): धमधा पुलिस ने दूध डेयरी के लिए लोन और बीमा कराने का झांसा देकर ग्रामीण वासियों से 45,92,250/- रुपये की धोखाधड़ी के सनसनीखेज मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में बैंक मैनेजर भी शामिल है। अब तक इस प्रकरण में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

​🚨 धोखाधड़ी का तरीका

​दिनांक 03.11.2025 को प्रार्थिया चंद्रिका पटेल, निवासी ग्राम घोटा, धमधा की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपी मधु पटेल (ग्राम परसकोल, धमधा) ने HDFC बैंक, धमधा के कर्मचारी विकास सोनी के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

  • ​आरोपियों ने चंद्रिका पटेल और 26 अन्य ग्रामवासियों को दुग्ध उत्पादन हेतु प्रधानमंत्री पशु लोन दिलाने का प्रलोभन दिया।
  • ​ग्रामीणों के HDFC बैंक में एक से अधिक खाते खुलवाए गए।
  • ​लोन में 40 प्रतिशत की सब्सिडी और कम दिनों में ब्याज पटाने का झांसा दिया गया।
  • ​खाताधारकों से सुरक्षा (Security) के तौर पर 3-3 चेक लिए गए।
  • ​इन्हीं चेकों का इस्तेमाल करके सभी खाताधारकों के खातों से रकम निकालकर अपने करीबी रिश्तेदारों/परिचितों के खातों में ट्रांसफर की गई।

​🚔 पुलिस की त्वरित कार्रवाई

​प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर थाना धमधा में अप.क्र.-182/2025 धारा 420, 34, 120-बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी विकास सोनी और मधु पटेल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।

​⛓️ 6 और आरोपी गिरफ्तार

​पुलिस की लगातार कार्यवाही के तहत, आज दिनांक 05.11.2025 को प्रकरण के 06 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

क्र.आरोपी का नामउम्रपता
1.भागवत ठाकुर65 वर्षग्राम राहतादाह, धमधा
2.हरिशचंद यादव35 वर्षयादव पारा, धमधा
3.मुकेश पटेल25 वर्षग्राम परसकोल, धमधा
4.बी ईश्वर राव38 वर्षसेक्टर 06, भिलाई, (बैंक मैनेजर)
5.जवाहर सोनी60 वर्षयादव पारा, धमधा
6.हेमंत सिन्हा28 वर्षग्राम डेहरी चौकी देवकर, थाना साजा, बेमेतरा

धमधा पुलिस अब इस मामले में और भी कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि धोखाधड़ी के तार कहाँ तक जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा सके।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…