ताज़ा खबर :

​डोंगरगढ़: कॉलेज जा रही छात्राओं से बस कंडक्टर ने की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

डोंगरगढ़ | 06 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक बस कंडक्टर को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी ने चलती बस में कॉलेज जा रही छात्राओं के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की थी।

चलती बस में हुई बदसलूकी

​मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10:15 बजे पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज जाने के लिए बेलगांव से बस (क्रमांक- CG 08 M 0529) में सवार हुई थी। बस में काफी भीड़ होने के कारण छात्राएं खड़ी थीं। जब बस धुसेरा और अछोली के बीच पहुँची, तभी बस के कंडक्टर ने पीड़िता और उसकी सहेलियों के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ शुरू कर दी।

छात्राओं ने दिखाई हिम्मत, दर्ज कराई रिपोर्ट

​छात्राओं ने इस दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई और तत्काल थाना डोंगरगढ़ पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 04/2026 दर्ज किया और धारा 75(2) BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

​पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर और एसडीओपी श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • नाम: नेतराम यादव (39 वर्ष)
  • पिता: नरसिंग यादव
  • निवासी: ग्राम बम्हनी (थाना लालबाग, राजनांदगांव)

आरोपी को भेजा गया जेल

​पूछताछ के दौरान आरोपी नेतराम यादव ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…