ताज़ा खबर :

🚨 कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पप्पू उर्फ हीरालाल वर्मा धमधा पुलिस के हत्थे चढ़ा

धमधा (दुर्ग): दुर्ग जिले की धमधा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पप्पू उर्फ हीरालाल वर्मा (36) को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी 24 अगस्त को घोटवानी गांव में कोमल वर्मा के घर तलवार लहराकर महिला पर जानलेवा हमला करने की घटना के बाद से फरार चल रहा था।

🚶 थाने से मुख्य चौक तक निकला जुलूस

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी को एक कड़ा संदेश देने के लिए उसका थाने से मुख्य चौक तक जुलूस निकाला। पुलिस का उद्देश्य यह संदेश देना था कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

🔪 बलवा कांड का मुख्य आरोपी

एसडीओपी अलेक्जेंडर किरो ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पप्पू उर्फ हीरालाल वर्मा घोटवानी बलवा कांड का मुख्य आरोपी है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी और आज इसे पकड़कर जेल भेज दिया गया।

📜 कई गंभीर मामले हैं दर्ज

पुलिस के अनुसार, पप्पू उर्फ हीरालाल वर्मा एक हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ रायपुर, खैरागढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और धमधा के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों में मुख्य रूप से:चोरीमारपीटनशे का कारोबारअवैध शराब तस्करीगुंडागर्दीजैसे अपराध शामिल हैं।

🙏 लोगों ने ली राहत की सांस

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी से घोटवानी सहित आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और धमधा पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जमकर सराहना की है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…