ताज़ा खबर :

दुर्ग: प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, प्रेमिका के भाई समेत 4 आरोपी गिरफ्तार; खुर्सीपार में सनसनी

दुर्ग/भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार इलाके में प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। केनाल रोड के मांझी चौक पर, प्रेमिका के भाई और उसके परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर एक 24 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।🏠 घर बुलाकर दिया वारदात को अंजाममृतक युवक की पहचान विक्की उर्फ धीरज सरोज (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खुर्सीपार का ही रहने वाला था। धीरज और आरोपी युवती खुशी (परिवर्तित नाम) एक ही मोहल्ले में रहते थे और उनके घर आमने-सामने ही हैं।पुलिस के अनुसार, हत्या की योजना के तहत:आरोपी खुशी खुद धीरज के घर गई और उसे बातचीत के बहाने अपने साथ घर ले आई।जैसे ही धीरज खुशी के घर पहुंचा, युवती के भाई सिद्धार्थ ने उस पर हमला कर दिया।इसी बीच, खुशी के परिजन सूरज और अरुण भी वहां पहुंच गए और तीनों ने मिलकर धीरज पर बेरहमी से हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि आरोपियों ने धीरज की पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।🚪 मां को घर में घुसने से रोकाधीरज को युवती के घर जाते देख उसकी माँ भी पीछे-पीछे दौड़ीं। लेकिन, आरोपियों ने उसकी माँ को घर के अंदर जाने से रोक दिया और दरवाजा बंद कर अंदर धीरज की पिटाई करते रहे। जब धीरज अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहा था, तो उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक धीरज की मौत हो चुकी थी।सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा और घटना में शामिल चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि धीरज और खुशी के परिवार के बीच पहले से ही पुराना विवाद भी चल रहा था, जिसे इस प्रेम प्रसंग की रंजिश में बदला लेने के इरादे से अंजाम दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…