दुर्ग/पाटन। दुर्ग जिले के पाटन-भखारा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मायके जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कुरूद निवासी मधुबाला चंद्राकर (48 वर्ष) ग्राम बगौद स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थीं। रविवार को वह अपनी एक्टिवा स्कूटी से अपने मायके ग्राम आमालोरी जा रही थीं। जैसे ही वह पाटन-भखारा कुरूद रोड पर ग्राम कौही के पास एक मोड़ पर पहुँचीं, सामने (विपरीत दिशा) से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही तोड़ दिया दम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मधुबाला स्कूटी समेत सड़क पर दूर जा गिरीं और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाई और घायल शिक्षिका को पाटन शासकीय अस्पताल पहुँचाया। हालांकि, अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मातम, पति किसान और दो बेटियाँ हैं
मृतका के पति पेशे से किसान हैं और उनकी दो बेटियाँ हैं। शिक्षिका की आकस्मिक मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार और शिक्षा जगत में मातम छा गया है। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन सहित मौके पर ही रुक गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हादसे का संक्षिप्त विवरण:
- मृतका: मधुबाला चंद्राकर (48 वर्ष)
- निवासी: कुरूद (शिक्षिका – आत्मानंद स्कूल, बगौद)
- स्थान: ग्राम कौही के पास मोड़, पाटन-भखारा मार्ग
- वाहन: स्कूटी (एक्टिवा) बनाम हाइवा

