रानीतराई मड़ई मेला से 70 असामाजिक युवकों के लोहे के कड़े जब्त
दुर्ग/रानीतराई। जिला दुर्ग के थाना रानीतराई पुलिस ने 27 अक्टूबर 2025 को आयोजित मड़ई मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने असामाजिक किस्म के 70 युवकों से उनके हाथों में पहने लोहे के बड़े कड़े निकलवाए और जब्त किए।
मेला कार्यक्रम के शांतिपूर्ण समापन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस ने अभियान के दौरान ऐसे युवकों को चिन्हित किया जो बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर मेला परिसर में घूम रहे थे, जिससे तनाव या भय का माहौल बन सकता था।
थाना रानीतराई पुलिस ने इन 70 युवकों से लोहे के कड़े निकलवाकर उन्हें सख्त हिदायत दी। पुलिस की इस तत्परता और कार्रवाई के कारण मड़ई मेला शांतिपूर्वक और बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुआ। पुलिस का कहना है कि असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
