बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के गौरवशाली अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला द्वारा एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का भव्य आयोजन किया गया। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU), भिलाई के निर्देशों के पालन में आयोजित इस दौड़ में युवाओं का उत्साह चरम पर रहा।
रैली का मार्ग और भागीदारी
यह रैली दोपहर 12:00 बजे संस्थान परिसर से प्रारंभ होकर स्थानीय सार्वजनिक स्थलों, मुख्य बाजार और परशुराम चौक से होते हुए वापस संस्थान में संपन्न हुई। रैली में संस्थान के एनएसएस (NSS) स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं और समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
मुख्य उद्देश्य
इस दौड़ का आयोजन विशेष रूप से युवाओं में:
- शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने,
- टीम वर्क की भावना विकसित करने,
- और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने के उद्देश्य से किया गया।
इनका रहा मार्गदर्शन और सहयोग
कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रभारी अध्यक्ष डॉ. जगपाल बल सिंह एवं सहायक प्रभारी प्रीमेंद्र कुमार देशलहरे के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान हरिशंकर स्वर्णकार, दीक्षित आर्य, छत्रपाल डडसेना, अनिल सोनी, बाहोरिक साहू, वंदना जालान, आकांक्षा शुक्ला, दिव्यांश चंद्रवंशी, गौरव गुप्ता, दानेश्वर ताम्रकार सहित सुश्री नूतन साहू, दिव्या वर्मा और काजल कुर्रे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रशासनिक मुस्तैदी
रैली के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। थाना प्रभारी राज कुमार साहू के नेतृत्व में आरक्षक भावेश पूरी और धन सायं ने पूरी दौड़ के दौरान सुरक्षा घेरा बनाए रखा।

