ताज़ा खबर :

रिकॉर्ड तोड़ रहा है हीरेश सिन्हा का ‘बस्तरहीन बाला’, दर्शकों ने दिया ‘सुपरहिट’ का टैग।

रायपुर/बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक हीरेश सिन्हा का बहुप्रतीक्षित सुपरहिट गाना ‘बस्तरहीन बाला’ आज (2 नवंबर 2025) रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। इस गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

​🎤 गाना और टीम:

  • गीत का नाम: बस्तरहीन बाला
  • गायक: हीरेश सिन्हा और इंद्राणी वर्मा (गाना 22 अक्टूबर 2025 को MS Music के तहत रिलीज हुआ था)
  • संगीतकार: मनोज दीवान
  • गीतकार: रमेश यादव
  • ​गाने में कॉमेडी जोड़ी मम्मा भांजी (मनीष स्टार और दिव्या स्टार) का अभिनय भी है।

​गाने में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, खासकर बस्तर अंचल की झलक, देखने को मिलती है। हीरेश सिन्हा की दमदार आवाज और बस्तरिया धुन का फ्यूजन इसे एक खास अपील दे रहा है। रिलीज के कुछ ही समय में गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है।

Bastarhin Bala, बस्तरहीन बाला, Hiresh Sinha, Indrani Verma, Manish Star, Lata Sahu, Cg Song

रिलीज होते ही छा गया गाना:

‘बस्तरहीन बाला’ को दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए यह साफ है कि यह गाना इस साल के सबसे बड़े छत्तीसगढ़ी हिट गानों में से एक बनने की राह पर है। युवा श्रोता डीजे रीमिक्स वर्जन को भी काफी पसंद कर रहे हैं।

​हीरेश सिन्हा ने इस सफलता पर अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…