ताज़ा खबर :

​🏏🇮🇳 भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में एक अविस्मरणीय जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने सात बार की चैंपियन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी और तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है।

​✨ जेमिमा रॉड्रिग्ज की ऐतिहासिक पारी

​भारत की इस ऐतिहासिक जीत की नायिका रहीं युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच-विनिंग शतक जड़ा। उन्होंने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे।

​शुरुआती झटकों (59 रन पर 2 विकेट) के बाद जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। हरमनप्रीत ने भी 88 गेंदों में 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख पलट दिया।

​✨ जेमिमा रॉड्रिग्ज की ऐतिहासिक पारी

​भारत की इस ऐतिहासिक जीत की नायिका रहीं युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच-विनिंग शतक जड़ा। उन्होंने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे।

​शुरुआती झटकों (59 रन पर 2 विकेट) के बाद जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। हरमनप्रीत ने भी 88 गेंदों में 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख पलट दिया।

​🎯 रोमांचक चेज़ और रिकॉर्ड तोड़ लक्ष्य

​ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड (119 रन), एलिस पेरी (77 रन) और एश्ले गार्डनर (63 रन) ने शानदार पारियां खेलीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए।

​जवाब में, भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंतिम ओवरों में अमनजोत कौर (15 रन नाबाद) और दीप्ति शर्मा (24 रन) ने भी जीत में अहम योगदान दिया। जेमिमा के विजयी चौके के साथ ही स्टेडियम “इंडिया-इंडिया” के नारों से गूंज उठा। जीत के बाद जेमिमा की आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े, जिसे उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा पल बताया।

​🏆 अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत

​भारतीय टीम तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचा था लेकिन खिताब नहीं जीत सका था।

​अब भारत का मुकाबला 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। ऑस्ट्रेलिया का इस टूर्नामेंट में विजय अभियान रोककर टीम इंडिया के पास अब अपना पहला वनडे विश्व कप खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।

​सभी की निगाहें अब रविवार के फाइनल पर टिकी हैं, जहां हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इतिहास रचने के लिए मैदान में उतरेगी।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…