रायपुर, छत्तीसगढ़। 3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले (IND vs SA) से पहले, रायपुर पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को मैच की टिकटें ब्लैक करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
🎟️ दोगुनी कीमत पर बेच रहे थे टिकटें
गिरफ्तार युवकों के पास से ₹2500 मूल्य की 7 टिकटें बरामद की गई हैं। ये आरोपी इन टिकटों को दोगुनी कीमत यानी ₹5000 में बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- ऋतिक माखीजा (25 वर्ष)
- देवव्रत माखीजा (21 वर्ष) दोनों आरोपी फाफाडीह, अमित सेल्स के पास के निवासी और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
🕵️ ग्राहक बनकर ब्लैकरों को दबोचा
पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई।
- पुलिस के मुखबिर ने ग्राहक बनकर आरोपियों से फोन पर संपर्क किया।
- ₹5000 प्रति टिकट का रेट तय हुआ।
- आरोपियों को टिकट लेकर शंकरनगर के भारत माता चौक पर बुलाया गया।
- जैसे ही आरोपी टिकट लेकर मौके पर पहुंचे, सिविललाइंस थाने की टीम ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
📢 पुलिस ने पहले ही जारी किए थे निर्देश
मैच के मद्देनज़र, पुलिस अधिकारियों ने सभी थानों को टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतों पर तत्काल जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
सीएसपी सिविललाइंस रायपुर, रमाकांत साहू ने जानकारी दी है कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए कई स्तरों पर तैयारी की गई है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें टिकट ब्लैक करने वालों के बारे में कोई भी सूचना मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

