ताज़ा खबर :

राजनांदगांव को मिली नई पुलिस कप्तान: आईपीएस अंकिता शर्मा ने संभाला पदभार

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर 2025: 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी सुश्री अंकिता शर्मा ने आज राजनांदगांव जिले की नई पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

​पदभार संभालने के बाद, एसपी अंकिता शर्मा ने तत्काल जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, चाकूबाजी और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों और शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की भी हिदायत दी।

इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने संस्कारधानी राजनांदगांव में ‘बेसिक’, ‘विजुअल’ और ‘फील्ड’ पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण और बेहतर यातायात व्यवस्था का आश्वासन दिया। इससे पहले, सुश्री शर्मा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की पहली एसपी और जिला सक्ती की पुलिस अधीक्षक के रूप में सफल कार्य कर चुकी हैं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…