परपोड़ी। नगर पंचायत परपोड़ी में धार्मिक फ्लैक्स चोरी होने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से कबीर पंथ और स्थानीय समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को बड़ी संख्या में समाज प्रमुखों और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के बस स्टैंड के पास कबीर पंथी समाज द्वारा एक फ्लैक्स लगाया गया था। इस फ्लैक्स में आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाले नवोदित आचार्य उदित मुनि नाम साहब के चादर तिलक समारोह की जानकारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने इस फ्लैक्स को वहां से चोरी कर लिया।

समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
घटना की जानकारी मिलते ही समाज के लोग लामबंद हो गए। पुलिस थाना परपोड़ी पहुंचे श्रद्धालुओं ने इसे धर्म और समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि जल्द ही दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा नहीं दी गई, तो पंथ और समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
थाने पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से:
महंत सजीवन दास, महंत महेश्वर दास, नीलू साहू, चिमन दास, मकसूदन साहू, नैनदास, डाकवर दास गुरू गोसाई, संजय गोस्वामी, पप्पू गोसाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रशासन का पक्ष
”पंथ समाज के लोगों द्वारा फ्लैक्स चोरी के संबंध में शिकायत की गई है, जिस पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
— अलील चंद, थाना प्रभारी, परपोड़ी

