ताज़ा खबर :

गंडई क्षेत्र में नशा बेचने वाले गिरोह पर NDPS की गाज, 398 स्ट्रीप प्रतिबंधित कैप्सूल सहित 7 आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे जाएंगे।

केसीजी (KCG): केसीजी (खैरागढ़-छुईखदान-गंडई) पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल का परिवहन कर रहे 06 आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है।

​पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से SPAS&TRANSCEN PLUS (ट्रमाडोल) की कुल 398 स्ट्रीप यानी 3184 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त की हैं। जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य ₹1,66,669 है, जिसमें 02 मोटर सायकल और 04 मोबाईल फोन भी शामिल हैं।

गुजरात से हो रही थी तस्करी

​पुलिस के अनुसार, यह गिरोह गुजरात के भरूच जिला स्थित दहेज से लंबे समय से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहा था और क्षेत्र के नवयुवकों को नशे की लत की ओर धकेल रहा था। इस कार्रवाई से पुलिस ने गुजरात से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

​🛣️ मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

​मामले के संक्षिप्त विवरण के अनुसार, केसीजी पुलिस टीम को थाना गंडई क्षेत्र में अवैध नशीली कैप्सूल की बिक्री की सूचना मिली थी। कड़ी निगरानी के बाद 07 नवंबर 2025 को मुखबिर से विशेष सूचना मिली कि गंडई निवासी मोहित सतनामी, राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंन्टी और एक विधि से संघर्षरत बालक, अन्य आरोपियों शाहबाज खान, शैलेष टण्डन और उत्तम रात्रे के कहने पर गुजरात से भारी मात्रा में नशीली ट्रामाडोल कैप्सूल खरीदकर 02 मोटर सायकल से गंडई की ओर आ रहे हैं।

​इस सूचना पर गंडई के ग्राम ठंढार के मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की गई और आरोपियों को पकड़कर रेड कार्यवाही की गई। आरोपियों और विधि से संघर्षरत बालक के कब्ज़े से दो बैगों में नशीली कैप्सूल बरामद की गईं।

​⛓️ सप्लाई चेन की होगी विस्तृत जाँच

​सभी गिरफ्तार आरोपियों को NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लंबे समय से गुजरात से नशीली टैबलेट लाकर बिक्री करना स्वीकार किया है।

​प्रकरण में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के सप्लाई चैन में संलिप्त अन्य लोगों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी और सप्लाई चैन की विस्तृत जाँच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. ​मोहित सतनामी
  2. ​राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंन्टी
  3. ​शहबाज खान उर्फ पप्पू
  4. ​शैलेश कुमार टण्डन उर्फ सिल्ली
  5. ​उत्तम रात्रे
  6. ​दिलेश्वर उर्फ खीनवा (विवरण में उल्लिखित)
  7. ​विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक
WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…