ताज़ा खबर :

​मृत्यु भोज बना मौत का कारण! खैरागढ़ वनांचल में डायरिया से एक की मौत, 50 से ज्यादा बीमार।

खैरागढ़। जिले के खैरागढ़ वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत गातापार जंगल के आश्रित गांवों लिमउटोला, सांकरी और गाड़ाघाट में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। एक मृत्यु भोज के बाद शुरू हुए इस संक्रमण ने अब तक 50 से अधिक ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मृत्यु भोज के बाद शुरू हुआ संक्रमण

​मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम लिमउटोला निवासी गायत्री देवी (55) के निधन के बाद उनके घर पर मृत्यु भोज (नहावन कार्यक्रम) का आयोजन किया गया था। भोज में शामिल होने के अगले ही दिन यानी 31 अक्टूबर से कई ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें शुरू हो गईं।

  • गंभीर स्थिति: हालत बिगड़ने पर दर्जनों ग्रामीणों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडादाह और सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया।
  • मौत: इसी दौरान, ग्राम लिमउटोला के 37 वर्षीय समारु गोंड को तेज उल्टी-दस्त के बाद सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दो गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, पानी की जांच शुरू

​संक्रमण फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं।

  • डोर-टू-डोर उपचार: डॉक्टरों की टीम लगातार गांव में डेरा डाले हुए है और घर-घर जाकर मरीजों का उपचार और निगरानी कर रही है।
  • नियंत्रण में स्थिति: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और भर्ती अधिकांश मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। जरूरत पड़ने पर आसपास के गांवों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
  • जांच: संक्रमण का कारण जानने के लिए पानी के सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह

​प्रशासन ने ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के लिए सख्त एहतियात बरतने की सलाह दी है।

मुख्य सलाह: ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने, भोजन और सब्जियों को गर्म पानी से धोने, तथा सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। साथ ही, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मृत्यु भोज और बड़े आयोजनों पर रोक की अपील की गई है।

​ग्रामीणों को यह भी निर्देश दिया गया है कि डायरिया के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…