ताज़ा खबर :

🚨 मानपुर पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी चोरी: महालक्ष्मी ज्वेलर्स में सेंधमारी का प्रयास विफल, 3 नाबालिग पकड़े गए 🚨

मोहला। मानपुर पुलिस की तत्परता और सतर्कता ने बस स्टैंड मानपुर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को विफल कर दिया है। दिनांक 01/11/2025 और 02/11/2025 की दरमियानी रात में चोरी का प्रयास करने वाले तीन नाबालिगों को मौके से ही पकड़ लिया गया।ऐसे नाकाम हुई चोरी की साजिशमानपुर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी रात में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उनकी नजर बस स्टैंड स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान पर पड़ी, जहां कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से तीन विधि से संघर्षरत बालकों को पकड़ा।पहचान छिपाने का प्रयास: पकड़े गए तीनों नाबालिगों ने हाथों में ग्लव्स, मुँह पर हड्डी वाला मास्क और मफलर लगा रखा था।चोरी के औजार: वे दुकान का ताला तोड़ने के लिए अपने साथ हथौड़ी और छैनी जैसे औजार लेकर आए थे।दल्ली राजहरा के निवासी: पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे दल्ली राजहरा के निवासी हैं और उन्होंने दो से तीन दिन पहले दुकान की रेकी (जासूसी) कर चोरी की पूरी योजना बनाई थी।पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाईजिला पुलिस अधीक्षक श्री वाय. पी. सिंह (भा. पु. से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री प्रशांत पैकरा के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी मानपुर श्री बृजेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में यह त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम की मुस्तैदी से तीनों नाबालिगों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।तीनों बालकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।मानपुर पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में न केवल अपराधियों में भय का माहौल बना है, बल्कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना भी सुदृढ़ हुई है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…