ताज़ा खबर :

देवउठनी एकादशी पर आयोजित गौरा-गौरी महोत्सव में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा में विकास की नई गाथा लिखेगी हमारी सरकार”बेमेतरा, (छ.ग.)। देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर वार्ड क्रमांक 5 में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गौरा-गौरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान से किया गया, जिसके बाद प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों का श्रीफल एवं साल भेंटकर सम्मान किया गया। विधायक श्री साहू ने सभी वार्डवासियों को गौरा-गौरी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।🚀 बेमेतरा के सर्वांगीण विकास पर ज़ोरविधायक श्री दीपेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “राज्य की सरकार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि “आने वाले पाँच वर्षों में हम बेमेतरा के विकास की वह गाथा लिखेंगे जो अब तक किसी सरकार ने नहीं लिखी है।”उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण और रोजगार जैसे सभी क्षेत्रों में जनमानस को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए निरंतर कार्यरत है।✨ स्वीकृत महत्वपूर्ण विकास कार्यविधायक श्री साहू ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में हुए प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी दी:ऐतिहासिक स्कूलों का उन्नयन: विधायक की मांग पर माननीय शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने नगर के तीनों ऐतिहासिक स्कूलों के उन्नयन को तत्काल स्वीकृति प्रदान की।अमोरा बैराज: मुख्यमंत्री द्वारा अमोरा बैराज की स्वीकृति दी गई है, जो किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।विधुत सब स्टेशन: बेमेतरा विधानसभा के 6 गाँवों में विधुत सब स्टेशन विकास योजना को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है।शैक्षणिक पहल: जिले में केंद्रीय विद्यालय, नालंदा परिषद, और निशुल्क कोचिंग सेंटर श्री राम एकेडमी की स्थापना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल की जा रही हैं।🙏 सेवा का संकल्पकार्यक्रम के समापन पर विधायक श्री दीपेश साहू ने वार्डवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे आप सबकी सेवा करने का अवसर मिला है। मैं पूर्ण निष्ठा से प्रयास करूँगा कि आने वाले पाँच वर्षों में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नगर और विधानसभा का सर्वांगीण विकास कर सकूँ।”इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद गौरव साहू, वार्ड 05 के पंच राजू साहू, छाया पार्षद दीनानाथ साहू, भाजपा नेत्री ओमेश्वरी साहू सहित वार्ड क्रमांक 3, 4 और 5 के अनेक नागरिक एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुईं। कार्यक्रम में रामेश्वर साहू, छोटू निर्मलकर, डॉ. जनक साहू, ऐश्वर्या सिंह ठाकुर, रामलाल साहू, दिनेश साहू सहित वार्डवासी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


आ रही है मार्गशीर्ष अमावस्या, जानें इस दिन के विशेष उपाय

देवकर न्यूज* मार्गशीर्ष (अगहन) मास की अमावस्या तिथि को लेकर इस वर्ष…

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…