मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मिनी स्टेडियम मोहला में द्वितीय दिवस जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्सव में स्कूली विद्यार्थियों, स्थानीय कलाकारों और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया और छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक पेश की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा छत्तीसगढ़ का गौरवकार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक कई शानदार प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया:लाल श्याम शाह अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मोहला के विद्यार्थियों ने विभिन्न थीम पर आधारित प्रस्तुति देकर राज्य के विकास और गौरवशाली इतिहास को दर्शाया।मिडिल स्कूल गोटाटोला के उत्साहपूर्ण नृत्य ने समां बांधा।लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय, अंबागढ़ चौकी ने पारंपरिक लोक नृत्य से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक पेश की।एकलव्य विद्यालय, मोहला के छात्रों ने आधुनिकता और परंपरा का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया।नाचा-गम्मत ने किया भावविभोरउत्सव का मुख्य आकर्षण अमर ज्योति नाचा पार्टी, कुल्हारदोह की प्रस्तुति रही। उन्होंने “छत्तीसगढ़ ला कहिथे भैया धान के कटोरा” गीत पर नाचा-गम्मत की शैली में प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कलाकारों ने अपने भावनात्मक अभिनय और गीत की धुन से छत्तीसगढ़ की मिट्टी, खेती, लोक जीवन और मेहनतकश किसानों की झलक को सजीव कर दिया। इसके अलावा, जीवन ज्योति छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी, जिर्राटोला के नाचा-गम्मत कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब हँसाया।अन्य प्रमुख प्रस्तुतियाँ नवीन लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला, डीएनटी पब्लिक स्कूल मोहला, सरस्वती शिशु मंदिर मोहला और लोक कलाकार त्रिवेणी जुरेशिया, जिर्राटोला की रहीं।क्विज प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण का संदेशसांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही, आमजन के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मंच पर पौधा देकर सम्मानित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया।मतदाता सूची पुनरीक्षण की दी गई जानकारीराज्योत्सव के अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य ने उपस्थित आमजन को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर पहुँचकर निर्धारित प्रपत्र प्रदान किए जाएंगे, जिसे मतदाता निर्धारित समय अवधि में जमा कर सकते हैं।सभी पात्र नागरिक इस दौरान अपने नाम, पता या अन्य विवरण में सुधार एवं नया नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।राज्योत्सव स्थल पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से इस कार्यक्रम का वीडियो भी प्रसारित किया गया और निर्वाचन कर्मचारियों को सहयोग देने की अपील की गई।कार्यक्रम में कलेक्टर तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी सहित समस्त विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

