ताज़ा खबर :

KCG में हत्या का खुलासा:’चोरनी’ कहने से नाराज़! नाबालिग ने दो मासूम भाई-बहनों को कुएं में धकेल कर की हत्या

छुईखदान, ज़िला केसीजी। ज़िले के छुईखदान थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नाबालिग लड़की ने महज़ “चोर-चोर” कहे जाने से नाराज़ होकर अपने रिश्ते के दो छोटे भाई-बहनों को कुएं में धकेल कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस जघन्य दोहरे हत्याकांड का खुलासा घटना के महज़ 12 घंटे के भीतर कर दिया है और विधि से संघर्षरत बालिका को हिरासत में ले लिया है।

कुएं में मिले दो मासूमों के शव

​घटना रविवार, दिनांक 10/11/2025 की है। छुईखदान थाना क्षेत्र के झूरानदी गाँव के निवासी गजानंद वर्मा (30) ने पुलिस को सूचना दी कि उनके दो बच्चे, राधिका उर्फ वैशाली वर्मा (उम्र 02 साल) और करण वर्मा (उम्र 04 साल), लापता हैं। खोजबीन के दौरान, गाँव के ओमकार वर्मा की बाड़ी में स्थित कुएं के अंदर सबसे पहले राधिका का शव तैरता हुआ मिला।

​कुएं में पानी अधिक होने और दूसरे बच्चे करण के भी कुएं में होने की आशंका के चलते मोटर पंप से पानी बाहर निकाला गया, जिसके बाद करण का शव भी बरामद हुआ। दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद गजानंद वर्मा की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।

‘चोरनी’ कहने पर हुई हत्या

​मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। गाँव वालों से पूछताछ के आधार पर एक संदेही विधि से संघर्षरत बालिका को हिरासत में लिया गया।

​पूछताछ में बालिका ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था। बालिका ने बताया कि मृतक करण, जो कि उसका रिश्ते का भाई था, उसे बार-बार ‘चोर-चोर’ कहकर बुला रहा था, जिससे वह गहरे सदमे और गुस्से में थी। इसी नाराज़गी में आकर उसने दोनों भाई-बहन, राधिका और करण, को बाड़ी के कुएं में धकेल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस की तत्परता से खुलासा

​केसीजी पुलिस टीम की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के कारण इस संवेदनशील जघन्य हत्याकांड का महज़ 12 घंटे के अंदर सफल खुलासा हो सका। पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालिका को गिरफ्तार कर लिया है और उसे माननीय किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

​यह घटना दर्शाती है कि बच्चों के बीच बोली गई छोटी-सी बात भी किस तरह एक बड़ा और घातक अपराध बन सकती है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…