ताज़ा खबर :

💔 दुर्ग में ममता हुई शर्मसार: कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को हनुमान मंदिर की चौखट पर छोड़ा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मां ने अपने दो दिन के दुधमुंहे मासूम को लावारिस छोड़ दिया। यह घटना रानीतराई के ग्राम खर्रा स्थित हनुमान मंदिर के चौखट पर सुबह के वक्त सामने आई।

😭 मंदिर के पास रोने की आवाज पर हुआ खुलासा

आज सुबह सैर पर निकले कुछ युवाओं ने हनुमान मंदिर के पास से रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो कपड़ों में लिपटी हुई एक नवजात बच्ची ठंड में रो रही थी। यह मासूम बच्ची महज दो दिन की बताई जा रही है।युवाओं ने तुरंत इसकी सूचना गांव के लोगों को दी और ठंड से बचाने के लिए बच्ची को प्राथमिक तौर पर सुरक्षित करने की कोशिश की। आसपास काफी पूछताछ की गई, लेकिन बच्ची के माता-पिता या परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया।

🚨 पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजा

ग्रामीणों ने तत्काल रानीतराई थाने को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लिया। बच्ची को फौरन जिला अस्पताल भेजा गया है।जिला अस्पताल में डॉक्टर बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं और उसकी उचित देखभाल की जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित अभिरक्षा में लिया गया है और फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है। पुलिस आसपास के गाँवों में बच्ची के मां-बाप का पता लगाने के लिए गहन जाँच कर रही है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…