देवकर। बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए आज देवकर में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान “दो बूंद जिंदगी की” के नारे के साथ शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रही। जिन्होंने उनके साथ आर.एच.ओ. (RHO) कविता वानखेड़े ने भी कमान संभाली और सुचारू रूप से कार्य संपन्न कराया।

मितानिनों ने निभाया अपना दायित्व
क्षेत्र की मितानिनों ने इस अभियान में नींव के पत्थर की तरह काम किया। केंद्र पर मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं में शामिल रहे:
- मुन्नी साहू (मितानिन)
- उषा अग्रवाल (मितानिन)
- सुनीता निर्मलकर (मितानिन)
- आंगनबाड़ी सहायिका एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी।
नन्हे बच्चों को पिलाई गई खुराक
सुबह से ही केंद्रों पर पालकों का अपने बच्चों को लेकर पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मितानिनों ने न केवल केंद्र पर दवा पिलाई, बल्कि छूटे हुए बच्चों की जानकारी भी एकत्रित की ताकि क्षेत्र का कोई भी बच्चा सुरक्षा चक्र से बाहर न रहे।
. आर.एच.ओ. (RHO) कविता वानखेड़े ने इस अवसर पर कहा कि पोलियो उन्मूलन के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है और देवकर की टीम पूरी निष्ठा के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जुटी है।

