ताज़ा खबर :

रायपुर में पहली बार ‘ड्राइव-इन मूवी’ का रोमांच: खुली कार और सितारों के नीचे देख सकेंगे ‘DDLJ’ और ‘मोहब्बतें’

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में मनोरंजन का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। नया रायपुर के सेंध लेक ग्राउंड में प्रदेश का पहला ‘ड्राइव-इन मूवी’ (Drive-in Movie) शो आयोजित होने जा रहा है। एमएसएमई ‘द फरेबिस’ (The Farebis) द्वारा आयोजित इस अनूठे अनुभव की शुरुआत रविवार, 21 दिसंबर से होने जा रही है।

​पहले दिन की खास फिल्में

​इस वर्ल्ड क्लास शो की शुरुआत बॉलीवुड की दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों के साथ होगी:

  1. शाम 5:45 बजे: अपनी रिलीज की 30वीं वर्षगांठ मना रही सदाबहार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’
  2. रात 10:25 बजे: सिल्वर जुबली ईयर सेलिब्रेट कर रही फिल्म ‘मोहब्बतें’ का प्रसारण होगा।

​अत्याधुनिक तकनीक और ऑडियो सिस्टम

​’द फरेबिस’ की फाउंडर अनंता जायसवाल ने बताया कि यह देश का इकलौता ऐसा मॉडल है जिसमें डबल ऑडियो सिस्टम की सुविधा मिलेगी। दर्शक विशाल LED वॉल पर फिल्म देखते हुए ऑडियो का आनंद दो तरह से ले सकते हैं:

  • कार के अंदर: रेडियो ट्रांसमिशन के जरिए कार के FM सिस्टम पर क्लियर वॉइस।
  • कार के बाहर: सराउंड साउंड का अनुभव लेने के लिए फ्लोर साउंड की व्यवस्था।

​खान-पान और सुविधाएं

​फिल्म देखने के साथ-साथ दर्शक अपनी कार में बैठे-बैठे ही चाइनीज और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए नामचीन शेफ द्वारा विशेष मेनू तैयार किया गया है।

​टिकट और प्रवेश की जानकारी

​को-फाउंडर मयंक वर्मा के अनुसार, सुरक्षा और अनुशासन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

  • प्रवेश समय: पहले शो के लिए शाम 4:00 बजे और दूसरे शो के लिए रात 9:15 बजे से गेट खुलेंगे।
  • टिकटिंग: टिकटिंग पार्टनर ‘Find Your Wibe’ के जरिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसमें जीएसटी और प्लेटफॉर्म फीस शामिल है, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं है। मौके पर भी टिकट काउंटर उपलब्ध रहेंगे।
  • शर्तें: प्रत्येक कार के लिए एक निश्चित फीस होगी (कोई पर्सन लिमिट नहीं)। प्रशासन के निर्देशानुसार, बाहर से ईटेबल्स, ड्रिंक्स और पैट्स (पालतू जानवर) ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परिसर में नशा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

भविष्य की योजना: अनंता जायसवाल ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एकदम अनूठा अनुभव होगा। आने वाले समय में वीकेंड्स और खास मौकों पर लगातार ऐसे ड्राइव-इन मूवी शो आयोजित किए जाएंगे, जिसका पूरा कैलेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


शांति सभा में उमड़ा जनसैलाब, अंकित वर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरला:- भाजपा जिला महामंत्री पोषण वर्मा के पुत्र स्वर्गीय अंकित वर्मा की…

शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के छात्रों ने ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ के जरिए दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

बेरला (बेमेतरा): स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के गौरवशाली…

गरियाबंद: आर्केस्ट्रा में अश्लीलता फैलाने पर 14 गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम उरमाल में आयोजित एक सांस्कृतिक…

मुख्यमंत्री साय की बालोद को बड़ी सौगात: गुंडरदेही में 233 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर/गुंडरदेही: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही प्रवास के…