ताज़ा खबर :

रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव और उसके गैंग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो छात्राओं और उनके भाई को बंधक बनाया। गैंग ने न सिर्फ उनके साथ बेरहमी से मारपीट की, बल्कि यौन उत्पीड़न का प्रयास भी किया और 1.50 लाख रुपये से अधिक का सामान लूटकर फरार हो गए।

​🌑 वारदात का पूरा घटनाक्रम

​यह वीभत्स घटना बीते 14 नवंबर की रात करीब 12 बजे कमल विहार के कृष्णा हाइट्स, ब्लॉक-1, फ्लैट 102 में हुई।

पीड़ित: रोशिता तिर्की, उनकी बहन रिया तिर्की और भाई अटल कुमार भगत, जो पढ़ाई के सिलसिले में रायपुर में रह रहे थे।

आरोपी: मुख्य आरोपी पूजा सचदेव, उसका भाई निखिल सचदेव और उनके 3 अन्य साथी, कुल 5 लोग।

​शिकायतकर्ता रोशिता तिर्की ने पुलिस को बताया कि वे अपनी बहन के साथ अपने बीमार भाई को खाना देने गई थीं। वापस लौटते समय लिफ्ट के पास चार लोग (एक महिला और तीन युवक) नशे की हालत में खड़े थे।

​🚨 नकली पुलिस का जाल और बर्बरता

​आरोपियों ने खुद को पुलिसवाला बताया और दोनों बहनों से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें जबरन उनके भाई के फ्लैट में धकेल दिया गया।

  • अमानवीय मारपीट: कमरे में घुसते ही आरोपियों ने छात्र-छात्राओं को हाथ-मुक्कों और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर, युवकों ने अटल भगत के गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी।
  • यौन उत्पीड़न का प्रयास: एफआईआर में दर्ज है कि पूजा सचदेव और निखिल सचदेव ने मारपीट के दौरान रोशिता के प्राइवेट पार्ट को गलत नियत से छुआ, जिसका पीड़िता ने साहसपूर्वक विरोध किया।
  • बंधक बनाया: सभी छात्र-छात्राओं को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया गया।

​💰 लाखों की लूट और दहशत का राज

​आरोपियों ने पीड़ितों से 2 लाख रुपये की मांग की। पैसे न मिलने पर उन्होंने 1.50 लाख रुपये से अधिक का सामान और नकदी लूट ली:

  • नकदी: रिया तिर्की के पर्स से 7,000 रुपये और एक अन्य पीड़ित नवनीत कुजूर को धमकाकर ए.टी.एम. से 9,000 रुपये निकलवाए।
  • कीमती सामान: आईफोन मोबाइल, अनुराग तिर्की की एक्टिवा, रितिक लकड़ा का लैपटॉप, और चौंकाने वाली बात यह है कि कमरे से गैस सिलेंडर तक लूट लिया गया।

​⚖️ पीड़ितों ने दर्ज कराई एफआईआर

​आरोपियों के जाने के बाद, किसी तरह मौका पाकर छात्रों ने अपने परिचितों को घटना की सूचना दी। सुबह होते ही सभी पीड़ित मुजगहन थाना पहुंचे और पूजा सचदेव, निखिल सचदेव व उनके 3 अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


रायपुर में खौफनाक वारदात: नकली पुलिस बनकर छात्राओं को बंधक बनाया, मारपीट और 1.50 लाख की लूट

रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में एक स्तब्ध कर…