बालोद, छत्तीसगढ़: बालोद पुलिस ने तड़के सुबह चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पासिंग की एक कार से 3 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। इस मामले में ठाणे (महाराष्ट्र) निवासी अशोक गाडगे (42 वर्ष) और महेसाणा (गुजरात) निवासी पटेल अलपेश कुमार दसरथ भाई को गिरफ्तार किया गया है।
📍 रायपुर से नागपुर जा रहा था कैश
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि:कहां से लिया: बुधवार सुबह दोनों आरोपी राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में अजीत नाम के एक व्यक्ति से मिले थे। अजीत ने ही उन्हें 3 करोड़ रुपए की यह नगदी दी थी।कहां जा रहे थे: वे इस कैश को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर जा रहे थे।अगला निर्देश: नागपुर पहुंचने के बाद उन्हें अहमदाबाद निवासी अजय पटेल को जानकारी देनी थी, जिसके बाद आगे की लोकेशन बताई जाती कि कैश को कहां छोड़ना है।
💸 ‘सैलरी’ पर काम करते थे आरोपी
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इस काम के लिए बकायदा सैलरी पर रखे गए थे।सैलरी: दोनों को 14 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से वेतन मिलता था।काम का तरीका: उन्हें जहां भी जाने के लिए कहा जाता था, वे वहीं जाते थे, और उन्हें खाने-पीने का खर्च भी दिया जाता था।अनजान: आरोपियों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह पैसा किसका है और इसे कहाँ छोड़ा जाना था।
🚨 बरामद कैश का विवरण
पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग की कार क्रमांक एम एच 04 एम ए 8035 से यह नगदी जब्त की है। जब्त किए गए नोटों में 100, 200 और 500 रुपये के करेंसी नोट शामिल हैं।पुलिस अब दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि इस बड़ी हवाला रकम के असली मालिक, गंतव्य और इस पूरे रैकेट में शामिल अन्य लोगों का खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पूरा पर्दाफाश किया जाएगा।

