ताज़ा खबर :

O Romeo Trailer: गैंगस्टर ‘हुसैन उस्तरा’ बन लौटे शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी के साथ दिखेगी ‘खतरनाक’ केमिस्ट्री

मुंबई। बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ यानी शाहिद कपूर एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ (O Romeo) का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांस, जबरदस्त एक्शन और बदले की आग की एक अनोखी कहानी पेश करती है।

ट्रेलर की खास बातें: बारूद और बदले का मेल

​फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर गैंगस्टर हुसैन उस्तरा के एक बेहद इंटेंस और रफ-टफ लुक में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत शाहिद के धांसू डांस और कड़क संवादों से होती है। फिल्म का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है:

“वो लड़की बारूद का ढेर है, खुद तो फटेगी ही साथ में तेरे चिथड़े भी उड़ा देगी।”

तृप्ति डिमरी फिल्म में शाहिद की लेडी लव के किरदार में हैं। ट्रेलर में उनका किरदार शुरुआत में बेहद शांत दिखता है, लेकिन कहानी आगे बढ़ने के साथ उनके बदले (Revenge) का खौफनाक रूप सामने आता है। शाहिद और तृप्ति की फ्रेश केमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान खींच रही है।

सितारों से सजी है फिल्म

​फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गजों का जमावड़ा लगा है:

  • विलेन: अविनाश तिवारी फिल्म में मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे, जिनका लुक काफी चर्चा में है।
  • स्पेशल अपीयरेंस: दिशा पाटनी फिल्म में एक शानदार आइटम नंबर करती नजर आएंगी।
  • अन्य प्रमुख कलाकार: नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल, अरुण ईरानी और अविनाश तिवारी जैसे मंझे हुए सितारे अहम किरदारों में हैं।

वैलेंटाइन वीक पर होगा धमाका

​फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी (कमीने और हैदर के बाद) एक बार फिर पर्दे पर कुछ बड़ा करने की तैयारी में है।

WhatsApp
Facebook
Telegram
X

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

(संपर्क करें - 8817455556)

और पढ़ें


डबलिन में बिखरी छत्तीसगढ़िया संस्कृति की चमक: भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में लोक कला और स्वाद ने जीता दिल

रायपुर/डबलिन: आयरलैंड की राजधानी डबलिन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का…