रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रदेश का राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ बजाया गया। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रयास से यह संभव हो पाया, जिससे स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल बन गया और उन्होंने गर्व के साथ छत्तीसगढ़ महतारी को नमन किया।
📜 पार्टी ने पत्र लिखकर की थी मांग
जानकारी के अनुसार, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने इससे पूर्व 29 अक्टूबर को डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) को एक पत्र देकर मांग की थी। पार्टी का तर्क था कि जिस प्रकार छठ पर्व पर छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों पर भोजपुरी छठ गीत चलाए गए, ठीक उसी तरह 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी रेलवे स्टेशनों पर राज्यगीत का प्रसारण किया जाना चाहिए, जिससे छत्तीसगढ़ महतारी का मान-सम्मान बढ़े और साढ़े तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों की भावनाओं का आदर हो।
🚉 स्टेशन पर जाकर कराया प्रसारण शुरू
रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए थे, लेकिन रायगढ़ रेलवे स्टेशन में केवल ‘जिंगल’ के माध्यम से ही प्रचार किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान अपने साथियों के साथ स्टेशन पहुंचे।
चौहान ने स्टेशन मास्टर को आदेश की प्रति दिखाते हुए तुरंत राजकीय गीत का प्रसारण शुरू करने का आग्रह किया। उनके हस्तक्षेप के बाद ‘अरपा पैरी के धार’ बजना शुरू हुआ, जिससे पूरे स्टेशन परिसर का माहौल बदल गया।
🙏 जनभावना की जीत और अस्मिता का प्रतीक
इस अवसर पर मुकेश चौहान ने कहा कि यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और पहचान का प्रतीक है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने इसे जनभावना की जीत बताया और संकल्प लिया कि भविष्य में भी वे प्रदेश की संस्कृति और सम्मान के लिए ऐसे प्रयास जारी रखेंगे।
